IPL 2023: रहाणे ने खेली 27 गेंदों में 61 रनों की तूफानी पारी, CSK ने मुंबई को 7 विकेट से हराया
IPL 2023: वानखेड़े स्टेडियम में खेले जा रहे इंडियन प्रीमियर लीग 2023 के 12वें मैच में चेन्नई सुपर किंग्स ने मुंबई इंडियंस के खिलाफ 7 विकेट से जीत दर्ज की। मैच में मुंबई इंडियन की टीम ने पहले बल्लेबाजी करते हुए 8 विकेट पर 157 रनों का स्कोर खड़ा किया…
IPL 2023: वानखेड़े स्टेडियम में खेले जा रहे इंडियन प्रीमियर लीग 2023 के 12वें मैच में चेन्नई सुपर किंग्स ने मुंबई इंडियंस के खिलाफ 7 विकेट से जीत दर्ज की। मैच में मुंबई इंडियन की टीम ने पहले बल्लेबाजी करते हुए 8 विकेट पर 157 रनों का स्कोर खड़ा किया था। जिसके जवाब में सीएसके ने 18.1 ओवर में 7 विकेट रहते लक्ष्य हासिल कर लिया। सीएसके लिए शुरुआत खराब रही थी और टीम को पहेल ही ओवर में डेवोन कॉनवे के रूप में पहला झटका लगा। जिसके बाद सलामी बल्लेबाज रुतुराज गायकवाड़ (40* रन) और अजिंक्य रहाणे ने दूसरे विकेट के लिए 82 रनों की साझेदारी की। रहाणे ने 27 गेंदों में 7 चौकों और 3 छक्कों की मदद से 61 रनों की पारी खेली।
मुंबई इंडियंस के लिए जेसन बेहरेनडॉर्फ, पियूष चावला और कुमार कार्तिकेय ने एक-एक विकेट लिए। सीएसके लिए गेंदबाजी करते हुए रविंद्र जडेजा ने तीन विकेट निकाले थे। उनके मिचेल सेंटनर और तुषार देशपांडे ने दो-दो विकेट लिए थे। वहीं,एक विकेट मगाला के नाम रहा था।