IPL 2023: प्लेसिस-मैक्सवेल के अर्धशतक के बावजूद हारी RCB, CSK 8 रन से जीती
IPL 2023: बैंगलोर के चिन्नास्वामी स्टेडियम में खेले गए इंडियन प्रीमियर लीग 2023 के 24वें मैच में चेन्नई सुपर किंग्स ने रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर को 8 रन से हरा दिया। मैच में सीएसके ने पहले बल्लेबाजी करते हुए 6 विकेट पर 226 रनों का स्कोर खड़ा किया था। सलामी बल्लेबाज…
IPL 2023: बैंगलोर के चिन्नास्वामी स्टेडियम में खेले गए इंडियन प्रीमियर लीग 2023 के 24वें मैच में चेन्नई सुपर किंग्स ने रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर को 8 रन से हरा दिया। मैच में सीएसके ने पहले बल्लेबाजी करते हुए 6 विकेट पर 226 रनों का स्कोर खड़ा किया था। सलामी बल्लेबाज डेवोन कॉनवे ने 45 गेंदों में 83 रनों की पारी खेली। वहीं, शिवम दुबे ने 27 गेंद में 52 रन बनाए। 227 रनों का पीछा करने उतरी आरसीबी की टीम 8 विकेट पर 218 रन पर ही ढेर हो गई। कप्तान फाफ डू प्लेसिस ने 33 गेंद में 62 रन और मैक्सवेल ने 36 गेंद में 76 रन बनाएं।
सीएसके लिए गेंदबाजी में तुषार देशपांडे ने 3 विकेट चटकाए। वहीं, दो विकेट मतीशा पथिराना ने लिए। जबकि, आकाश सिंह, महेश ठीकशाना और मोइन अली ने एक-एक विकेट लिए। आरसीबी के लिए मोहम्मद सिराज, वेन पार्नेल, विजयकुमार वैशाख, ग्लेन मैक्सवेल, वानिन्दु हसरंगा और हर्शल पटेल ने एक-एक विकेट लिए।