IPL 2023: सिकंदर रजा के नाम दर्ज हुआ खास रिकॉर्ड, आईपीएल में ऐसा करने वाले जिम्बाब्वे के पहले खिलाड़ी बने
IPL 2023: मोहाली में पंजाब किंग्स और कोलकाता नाईट राइडर्स के बीच खेले जा रहे मैच में जिम्बाब्वे के सिकंदर रजा ने एक खास रिकॉर्ड अपने नाम कर लिया। वह आईपीएल में विकेट लेने वाले जिम्बाब्वे के पहले खिलाड़ी बन गए हैं। उन्होंने मैच के दौरान केकेआर के कप्तान नितीश…
IPL 2023: मोहाली में पंजाब किंग्स और कोलकाता नाईट राइडर्स के बीच खेले जा रहे मैच में जिम्बाब्वे के सिकंदर रजा ने एक खास रिकॉर्ड अपने नाम कर लिया। वह आईपीएल में विकेट लेने वाले जिम्बाब्वे के पहले खिलाड़ी बन गए हैं। उन्होंने मैच के दौरान केकेआर के कप्तान नितीश राणा का विकेट लेने के साथ ही इस खास उपलब्धि को हासिल कर लिया।
रजा ने बल्लेबाजी के दौरान 13 गेंदों में एक चौका और एक छक्के के साथ 16 रन बनाएं थे। मैच में पंजाब की टीम ने पहले बल्लेबाजी करते हुए भानुका राजपक्षे के 50 रनों की अर्धशतकीय पारी के बदौलत 191 रनों का स्कोर खड़ा किया था। जिसके जवाब में केकेआर की टीम ने ख़बर लिखे जाने तक 16 ओवर में 7 विकेट पर 146 रन बना लिए हैं। यहां से केकेआर को जीतने के लिए 24 गेंदों में 46 रन चाहिए। फ़िलहाल बारिश की वजह से मैच रुका हुआ है।