IPL 2023: पंजाब किंग्स ने जीत के साथ की टूर्नामेंट की शुरुआत, केकेआर को डकवर्थ-लुईस नियम के तहत 7 रन से हराया
IPL 2023: मोहाली में खेले गए इंडियन प्रीमियर लीग 2023 के दूसरे मैच में पंजाब किंग्स ने कोलकाता नाईट राइडर्स को डकवर्थ-लुईस नियम के तहत 7 रन से हरा दिया। मैच में पंजाब की टीम ने पहले बल्लेबाजी करते हुए निर्धारित 20 ओवर में 5 विकेट पर 191 रनों का…
IPL 2023: मोहाली में खेले गए इंडियन प्रीमियर लीग 2023 के दूसरे मैच में पंजाब किंग्स ने कोलकाता नाईट राइडर्स को डकवर्थ-लुईस नियम के तहत 7 रन से हरा दिया। मैच में पंजाब की टीम ने पहले बल्लेबाजी करते हुए निर्धारित 20 ओवर में 5 विकेट पर 191 रनों का स्कोर खड़ा किया था। जिसके जवाब में केकेआर की टीम ने बारिश होने तक 16 ओवर में 7 विकेट पर 146 रन बना लिए थे। बारिश के कारण मैच आगे नहीं हो सका और डकवर्थ लुईस नियम के तहत केकेआर को 7 रन से मैच गंवाना पड़ा। पंजाब के लिए कप्तान शिखर धवन ने 40 और भानुका राजपक्षे ने 50 रन बनाएं।
गेंदबाजी में पंजाब की तरफ से अर्शदीप सिंह ने 3 ओवर में 19 रन देकर 3 महतवपूर्ण विकेट चटकाएं। वहीं, सैम करन, नाथन एलिस और सिकंदर रजा को एक-एक विकेट मिला। इससे पहले पहली पारी में केकेआर के लिए टिम सऊदी ने 2 विकेट चटकाएं थे। जबकि, उमेश यादव, सुनील नरेन और वरुण चक्रवर्ती को एक-एक विकेट मिला।