IPL 2024: गेंदबाजों और स्टोइनिस के दम पर जीती लखनऊ, मुंबई को रोमांचक मैच में 4 विकेट से चखाया हार कस स्वाद
आईपीएल 2024 (IPL 2024) के 48वें मैच में लखनऊ सुपर जायंट्स ने शानदार गेंदबाजी और मार्कस स्टोइनिस (Marcus Stoinis) के अर्धशतक के दम पर मुंबई इंडियंस को 4 विकेट से हराया। इस मैच में लखनऊ के कप्तान केएल राहुल ने टॉस जीतकर फील्डिंग करने का का फैसला किया था। मुंबई…
आईपीएल 2024 (IPL 2024) के 48वें मैच में लखनऊ सुपर जायंट्स ने शानदार गेंदबाजी और मार्कस स्टोइनिस (Marcus Stoinis) के अर्धशतक के दम पर मुंबई इंडियंस को 4 विकेट से हराया। इस मैच में लखनऊ के कप्तान केएल राहुल ने टॉस जीतकर फील्डिंग करने का का फैसला किया था। मुंबई पावरले में 4 विकेट खोकर 28 रन ही बना सकी थी। मुंबई ने इस मैच में इम्पैक्ट खिलाड़ी के रूप में सूर्यकुमार यादव की जगह नुवान तुषारा और लखनऊ ने मयंक यादव ने डेब्यूटेंट अर्शिन कुलकर्णी को खिलाया। हालांकि कुलकर्णी गोल्डन डक पर आउट हो गए।