320 की स्ट्राईक रेट से अभिषेक पोरेल ने खेली तूफानी पारी, दिल्ली कैपिटल्स ने पंजाब किंग्स को दिया 175 का लक्ष्य
दिल्ली कैपिटल्स ने चंडीगढ़ के महाराजा यादविंद्र सिंह इंटरनेशनल क्रिकेट स्टेडियम में खेले जा रहे आईपीएल 2024 के दूसरे मुकाबले में पंजाब किंग्स को जीत के लिए 175 रनों का लक्ष्य दिया है। पंजाब ने इस मैच में टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी करने का फैसला किया था।
दिल्ली के लिए…
दिल्ली कैपिटल्स ने चंडीगढ़ के महाराजा यादविंद्र सिंह इंटरनेशनल क्रिकेट स्टेडियम में खेले जा रहे आईपीएल 2024 के दूसरे मुकाबले में पंजाब किंग्स को जीत के लिए 175 रनों का लक्ष्य दिया है। पंजाब ने इस मैच में टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी करने का फैसला किया था।
दिल्ली के लिए रिकी भुई की जगह इम्पैक्ट सब्सीट्यूट के तौर पर टीम में आए अभिषेक पोरेल ने 320 की स्ट्राईक रेट से बल्लेबाजी की और 10 गेदों में 4 चौकों और 2 छक्कों की मदद से नाबाद 32 रन की पारी खेली। इसके अलावा शाई होप ने 33 रन औऱ डेविड वॉर्नर ने 29 रन की पारी खेली। जिसकी बदौलत दिल्ली ने निर्धारित 20 ओवर में 9 विकेट के नुकसान पर 174 रन बनाए।
पंजाब के लिए अर्शदीप सिंह औऱ हर्षल पटेल ने 2-2 विकेट, कागिसो रबाडा, हरप्रीत बरार और राहुल चाहर ने 1-1 विकेट अपने खाते में डाला।
टीमें
पंजाब किंग्स (प्लेइंग इलेवन): शिखर धवन (कप्तान), जॉनी बेयरस्टो, सैम कुरेन, लियाम लिविंगस्टोन, जितेश शर्मा (विकेटकीपर), हरप्रीत बराड़, हर्षल पटेल, कैगिसो रबाडा, राहुल चाहर, अर्शदीप सिंह, शशांक सिंह।
दिल्ली कैपिटल्स (प्लेइंग इलेवन): डेविड वार्नर, मिचेल मार्श, शाई होप, ऋषभ पंत (विकेटकीपर/कप्तान), रिकी भुई, ट्रिस्टन स्टब्स, अक्षर पटेल, सुमित कुमार, कुलदीप यादव, खलील अहमद, ईशांत शर्मा।