IPL 2024: जसप्रीत बुमराह की बेहतरीन गेंदबाजी, मुंबई ने गुजरात को 168/6 के स्कोर पर रोका
आईपीएल 2024 के 5वें मैच में जसप्रीत बुमराह (Jasprit Bumrah) की शानदार गेंदबाजी की मदद से मुंबई इंडियंस ने गुजरात टाइटंस को 20 ओवर में 6 विकेट खोकर 168 के स्कोर पर रोक दिया।
टीम की तरफ से सबसे ज्यादा रन साई सुदर्शन ने बनाये। उन्होंने 39 गेंद में 3…
आईपीएल 2024 के 5वें मैच में जसप्रीत बुमराह (Jasprit Bumrah) की शानदार गेंदबाजी की मदद से मुंबई इंडियंस ने गुजरात टाइटंस को 20 ओवर में 6 विकेट खोकर 168 के स्कोर पर रोक दिया।
टीम की तरफ से सबसे ज्यादा रन साई सुदर्शन ने बनाये। उन्होंने 39 गेंद में 3 चौके और एक छक्के की मदद से 45 रन की पारी खेली। कप्तान शुभमन गिल ने 22 गेंद में 3 चौके और एक छक्के की मदद से 31 रन की पारी खेली। राहुल तेवतिया ने 15 गेंद में 2 चौके और एक छक्के की मदद से 22 रन का योगदान दिया। अजमतुल्लाह उमरजई ने 11 गेंद में एक चौके और एक छक्के की मदद से 17 रन बनाये। मुंबई की तरफ से सबसे ज्यादा 3 विकेट जसप्रीत बुमराह ने हासिल किये। गेराल्ड कोएत्ज़ी ने 2 विकेट चटकाए। पीयूष चावला एक विकेट लेने में कामयाब रहे।
गुजरात टाइटंस की प्लेइंग XI: शुभमन गिल (कप्तान), ऋद्धिमान साहा (विकेटकीपर), साई सुदर्शन, विजय शंकर, डेविड मिलर, अजमतुल्लाह उमरजई, राहुल तेवतिया, राशिद खान, उमेश यादव, साई किशोर, स्पेंसर जॉनसन।
मुंबई इंडियंस की प्लेइंग XI: रोहित शर्मा, ईशान किशन (विकेटकीपर), तिलक वर्मा, नमन धीर, हार्दिक पांड्या (कप्तान), टिम डेविड, शम्स मुलानी, पीयूष चावला, गेराल्ड कोएत्ज़ी, जसप्रीत बुमराह, ल्यूक वुड।