IPL 2024: संजू सैमसन ने ठोका तूफानी पचासा, राजस्थान रॉयल्स ने लखनऊ को दिया 194 रनों का लक्ष्य
कप्तान संजू सैमसन की तूफानी पारी के दम पर राजस्थान रॉयल्स ने जयपुर के सवाई मानसिंह स्टेडियम में खेले जा रहे आईपीएल 2024 के मुकाबले में लखनऊ सुपर जायंट्स को जीत के लिए 194 रनों का लक्ष्य दिया है। राजस्थान ने इस मैच में टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी चुनी थी।…
कप्तान संजू सैमसन की तूफानी पारी के दम पर राजस्थान रॉयल्स ने जयपुर के सवाई मानसिंह स्टेडियम में खेले जा रहे आईपीएल 2024 के मुकाबले में लखनऊ सुपर जायंट्स को जीत के लिए 194 रनों का लक्ष्य दिया है। राजस्थान ने इस मैच में टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी चुनी थी।
सैमसन ने अपना 21वां आईपीएल अर्धशतक जड़ते हुए 52 गेंदों में 3 चौकों और 6 छक्कों की मदद से नाबाद 82 रन की पारी खेली। इसके अलावा रियान पराग ने 29 गेंदों में 43 रन, यशस्वी जायसवाल ने 12 गेंदों में 24 रन बनाए। जिसकी बदौलत राजस्थान ने निर्धारित 20 ओवर में 4 विकेट के नुकसान पर 193 रन बनाए।
लखनऊ सुपर जायंट्स के लिए नवीन उल हक ने 2 विकेट, मोहसिन खान और रवि बिश्नोई ने 1-1 विकेट लिया।
टीमें
राजस्थान रॉयल्स (प्लेइंग इलेवन): यशस्वी जयसवाल, जोस बटलर, संजू सैमसन (विकेटकीपर/कप्तान), रियान पराग, शिमरोन हेटमायर, ध्रुव जुरेल, रविचंद्रन अश्विन, संदीप शर्मा, अवेश खान, ट्रेंट बोल्ट, युजवेंद्र चहल।
लखनऊ सुपर जाइंट्स (प्लेइंग इलेवन): केएल राहुल (कप्तान), क्विंटन डी कॉक (विकेटकीपर), देवदत्त पडिक्कल, आयुष बदोनी, मार्कस स्टोइनिस, निकोलस पूरन, क्रुणाल पंड्या, रवि बिश्नोई, मोहसिन खान, नवीन-उल-हक, यश ठाकुर।
लखनऊ सुपर जाइंट्स इम्पैक्ट सब्स: दीपक हुडा, मयंक यादव, अमित मिश्रा, प्रेरक मांकड़, के गौतम
राजस्थान रॉयल्स के इम्पैक्ट सब्स: नांद्रे बर्गर, रोवमैन पॉवेल, तनुश कोटियन, शुभम दुबे, कुलदीप सेन