IPL 2024: कैडमोर गर्दन में ये अजीब डिवाइस पहने हुए आये नज़र, जानें क्या है इसका नाम
आईपीएल 2024(IPL 2024) के 65वें मैच में राजस्थान रॉयल्स (Rajasthan Royals) ने पंजाब किंग्स के खिलाफ जोस बटलर (Jos Buttler) की जगह टॉम कोहलर-कैडमोर (Tom Kohler-Cadmore) को खिलाया। ये उनका डेब्यू मैच है। वो अपने इस मैच को यादगार नहीं बना सके। हालांकि अपनी बल्लेबाजी के दौरान वो गले में…
आईपीएल 2024(IPL 2024) के 65वें मैच में राजस्थान रॉयल्स (Rajasthan Royals) ने पंजाब किंग्स के खिलाफ जोस बटलर (Jos Buttler) की जगह टॉम कोहलर-कैडमोर (Tom Kohler-Cadmore) को खिलाया। ये उनका डेब्यू मैच है। वो अपने इस मैच को यादगार नहीं बना सके। हालांकि अपनी बल्लेबाजी के दौरान वो गले में एक डिवाइस पहन रखी थी, जिसने सभी का ध्यान आकर्षित किया। इस डिवाइस को क्यू कॉलर (Q-Collar) है। क्यू-कॉलर सिर पर चोट के दौरान मस्तिष्क में होने वाले नुकसान से बचने में मदद करता है।
कैडमोर IPL से पहले द हंड्रेड में भी क्यू कॉलर पहन चुके हैं। आपको बता दे कि अगर बॉल खिलाड़ी की गर्दन पर लगी तो Q-Collar उसके झटके को अवशोषित कर लेता है और ज्यादा दर्द होने से बचाता है। इस इक्विपमेंट का इस्तेमाल फुटबॉलर और NFL खिलाड़ी करते हैं। कैडमोर पंजाब के खिलाफ अपने डेब्यू मैच में 23 गेंद में एक चौके और एक छक्के की मदद से 18 रन बनाकर नाथन एलिस की गेंद पर आउट हो गए।