IPL 2025: आंद्रे रसेल ने जड़ा तूफानी पचास, KKR ने राजस्थान रॉयल्स को दिया 207 रनों का लक्ष्य
आंद्रे रसेल के तूफानी अर्धशतक के दम पर कोलकाता नाइट राइडर्स (KKR) ने कोलकाता के ईडन गार्डन्स में खेले जा रहे आईपीएल 2025 के मुकाबले में राजस्थान रॉयल्स को जीत के लिए 207 रनों का लक्ष्य दिया था। केकेआर ने इस मुकाबले में टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजा चुनी थी।
नंबर…
आंद्रे रसेल के तूफानी अर्धशतक के दम पर कोलकाता नाइट राइडर्स (KKR) ने कोलकाता के ईडन गार्डन्स में खेले जा रहे आईपीएल 2025 के मुकाबले में राजस्थान रॉयल्स को जीत के लिए 207 रनों का लक्ष्य दिया था। केकेआर ने इस मुकाबले में टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजा चुनी थी।
नंबर 5 पर बल्लेबाजी करने उतरे आंद्रे रसेल ने 25 गेंदों में 4 चौकों और 5 छक्कों की मदद से नाबाद 57 रन की पारी खेली। इसके अलावा अंगकृष रघुवंशी ने 44 रन, रहमानुल्लाह गुरबाज ने 35 रन और कप्तान अंजिक्य रहाणे ने 30 रन की पारी खेली। जिसकी बदौलत केकेआर ने 4 विकेट के नुकसान पर 206 रन बनाए।
राजस्थान के लिए जोफ्रा आर्चर, युद्धवीर सिंह चरक, महीश तीक्षणा और कप्तान रियान पराग ने 1-1 विकेट लिया।
टीमें:
राजस्थान रॉयल्स (प्लेइंग इलेवन): यशस्वी जयसवाल, वैभव सूर्यवंशी, रियान पराग (कप्तान), कुणाल सिंह राठौड़, ध्रुव जुरेल (विकेटकीपर), शिम्रोन हेटमायर, वानिंदु हसरंगा, जोफ्रा आर्चर, महेश थीक्षाना, युद्धवीर सिंह चरक, आकाश मधवाल।
राजस्थान रॉयल्स इम्पैक्ट सब्स: कुमार कार्तिकेय, शुभम दुबे, तुषार देशपांडे, क्वेना मफाका, अशोक शर्मा
कोलकाता नाइट राइडर्स (प्लेइंग इलेवन): रहमानुल्लाह गुरबाज़ (विकेटकीपर), सुनील नारायण, अजिंक्य रहाणे (कप्तान), अंगकृष रघुवंशी, मोइन अली, वेंकटेश अय्यर, रिंकू सिंह, आंद्रे रसेल, रमनदीप सिंह, वरुण चक्रवर्ती, वैभव अरोड़ा।
कोलकाता नाइट राइडर्स इम्पैक्ट सब्स: मनीष पांडे, हर्षित राणा, अनुकूल रॉय, रोवमैन पॉवेल, लवनिथ सिसौदिया