IRE vs BAN: आयरलैंड और बांग्लादेश के बीच खेले गए जा रहे तीन मैचों के वनडे सीरीज के आखिरी मैच को बांग्लादेश ने 4 रन से अपने नाम कर लिया। इसी के बांग्लादेश ने सीरीज पर 2-0 से कब्ज़ा कर लिया। मैच में बांग्लादेश ने पहले बल्लेबाजी करते हुए कप्तान तमीम इकबाल के 69 रनों की पारी एके बदौलत 274 रनों का स्कोर खड़ा किया था। जिसका पीछा करते हुए आयरलैंड की टीम 9 विकेट पर 270 रन ही बना सकी। टीम के लिए सलामी बल्लेबाज पॉल स्टर्लिंग ने 60 रन बनाए। वहीं, कप्तान एंड्रयू बालबर्नी ने 53 रनों की पारी खेली।
बांग्लादेश के लिए मुस्ताफिजुर रहमान ने चार विकेट चटकाए। वहीं, हसन महमूद को दी विकेट मिले। जबकि, एबादोत हुसैन, मेहदी हसन मिराज और नजमुल हुसैन शान्तो ने एक-एक विकेट लिए। आयरलैंड के लिए मार्क अडायर ने चार विकेट चटकाए। वहीं, एंडी मैकब्राइन और जॉर्ज डॉकरेल ने दो-दो विकेट लिए। जबकि, एक विकेट क्रेग यंग के नाम रहा।