IPL 2023: इंडियन प्रीमियर लीग 2023 में रविवार को दो रोमांचक मुकाबले खेले गए। पहला मैच राजस्थान रॉयल्स और रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर के बीच खेला गया। जिसे आरसीबी की टीम ने 112 रनों से अपने नाम कर लिया। इस जीत के साथ आरसीबी की टीम 12 पॉइंट्स के साथ आईपीएल 2023 के पॉइंट्स टेबल में पांचवें नंबर पर पहुँच गई है। वहीं, हार के बाद राजस्थान रॉयल्स छठे नंबर पर खिसक गई है।
Just 9 Games left in the group stage and no team have officially qualified!
— CRICKETNMORE (@cricketnmore) May 14, 2023
Full #CSKvKKR Scorecard @ https://t.co/B17unEi8Z0 pic.twitter.com/e1Om5A4kFL
दिन का दूसरा मैच चेन्नई सुपर किंग्स और कोलकात नाईट राइडर्स के बीच खेला गया। जिसे केकेआर की टीम ने 6 विकेट से अपने नाम कर लिया। इस जीत के साथ केकेआर की टीम सातवें नंबर पर आ गई है। वहीं, हार के बावजूद सीएसके दूसरे नंबर पर बनी हुई है।
आईपीएल 2023 में सोमवार यानी कल गुजरात टाइटन्स और सनराइजर्स हैदराबाद की टीमें आमने-सामने होंगी।