आयरलैंड महिला क्रिकेट टीम ने राजकोट के सौऱाष्ट्र क्रिकेट एसोसिएसन स्टेडियम मे खेले जा रहे पहले वनडे मैच में भारत को जीत के लिए 239 रनों का लक्ष्य दिया है।आयरलैंड ने इस मुकाबले में टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करने का फैसला किया है।
आयरलैंड के लिए कप्तान और ओपनिंग बल्लेबाज गैबी लुईस ने शानदार बल्लेबाजी करते हुए 129 गेंदों में 15 चौकों की मदद से 92 रन की पारी खेली। इसके अलावा लीह पॉल ने 73 गेंदों 59 रन बनाए, जिसमें 7 चौके जड़े। दोनों के बीच पांचवें विकेट के लिए 117 रनों की बेहतरीन साझेदारी हुई। जिसकी बदौलत आयरलैंड ने निर्धारित 50 ओवरों में 7 विकेट के नुकसान पर 237 रन बनाए।
भारत के लिए प्रिया मिश्रा ने 2 विकेट, तिताश साधू, दीप्ति शर्मा और सायाली सतघरे ने 1-1 विकेट हासिल किया।
टीमें इस प्रकार हैं
भारत: स्मृति मंधाना (कप्तान), प्रतिका रावल, हरलीन देयोल, जेमिमा रोड्रिग्स, तेजल हसब्निस, ऋचा घोष (विकेटकीपर), दीप्ति शर्मा, सयाली सतघरे, साइमा ठाकोर, प्रिया मिश्रा, तितास साधु।
आयरलैंड: सारा फोर्ब्स, गैबी लुईस (कप्तान), ऊना रेमंड-होए, ओर्ला प्रेंडरगैस्ट, लौरा डेलानी, लीह पॉल, कूल्टर रेली (विकेटकीपर), अर्लीन केली, जॉर्जीना डेम्पसी, फ्रेया सार्जेंट, एमी मैगुइरे।