भारतीय क्रिकेटर इरफान पठान पर इस शख्स ने तानी रिवॉल्वर, भाई यूसुफ ने शेयर की फोटो
23 फऱवरी, (CRICKETNMORE)। कई सालों से टीम इंडिया से बाहर चल रहे ऑलराउंडर इरफान पठान पर अचानक किसी ने रिवॉल्वर तान दी जिससे उनकी सिट्टी-पिट्टी गुल हो गई। ऐसा करने वाला एक नन्हा सा इंस्पेक्टर था।
पुलिस की वर्दी में यह लड़का इरफान पर खिलौने वाली रिवॉल्वर ताने हुए था। सामने इरफान घबराने वाले एक्सप्रेशन देते हुए अपने हाथ ऊपर कर के घुटनों के बल बैठे थे। यह नन्हा कोई औऱ नहीं बल्कि यूसुफ पठान का बेटा अयान है।
क्रिकेटर दिनेश कार्तिक की वाइफ दीपिका हैं बहुत खूबसूरत, देखें PICS
यूसुफ ने गुरुवार (22 जनवरी) को अपने इंस्टाग्राम पर इऱफान और अपने बेटे अयान की ये तस्वीर पोस्ट की थी। जिस पर उन्होंने लिखा। “हैंड्स-अप चाचू इरफान पठान। इंस्पेक्टर अयान यहां पर है।”
Advertisement
Latest Cricket News In Hindi