IPL 2024 से अपना नाम वापस लेने वाले खिलाड़ी ने PSL में हवा में छलांग लगाते हुए पकड़ा हैरतअंगेज कैच, देखें Video
इंग्लैंड टीम और क्वेटा ग्लैडियेटर्स के खिलाड़ी जेसन रॉय (Jason Roy) ने रविवार, 10 मार्च को लाहौर कलंदर्स के खिलाफ पाकिस्तान सुपर लीग 2024 मैच के दौरान साहिबजादा फरहान (Sahibzada Farhan) का शानदार कैच पकड़ा। रॉय ने आईपीएल 2024 से निजी कारणों का हवाला देते हुए अपना नाम वापस ले…
इंग्लैंड टीम और क्वेटा ग्लैडियेटर्स के खिलाड़ी जेसन रॉय (Jason Roy) ने रविवार, 10 मार्च को लाहौर कलंदर्स के खिलाफ पाकिस्तान सुपर लीग 2024 मैच के दौरान साहिबजादा फरहान (Sahibzada Farhan) का शानदार कैच पकड़ा। रॉय ने आईपीएल 2024 से निजी कारणों का हवाला देते हुए अपना नाम वापस ले लिया है।
पारी का छठवां ओवर करने आये अबरार ने तीसरी गेंद छोटी और मिडिल स्टंप की ओर डाली। साहिबजादा ने इस गेंद पर आगे बढ़कर आये और मिड ऑफ के ऊपर से शॉट खेला। हालांकि वहां खड़े रॉय ने सही समय पर हवा में छलांग लगाते हुए एक बेहतरीन कैच पकड़ा। साहिबजादा 22 गेंद में 4 चौको की मदद से 25 रन बनाकर आउट हो गए।
You've got to be kidding us!
— PakistanSuperLeague (@thePSLt20) March 10, 2024
Jason Roy pulls off a special catch #HBLPSL9 | #KhulKeKhel | #QGvLQ pic.twitter.com/qXmxk0q2OH
लाहौर ने पहले बल्लेबाजी करते हुए 20 ओवर में 4 विकेट खोकर 166 रन का स्कोर बनाया। टीम की तरफ से अब्दुल्ला शफीक ने 59(39) और कप्तान शाहीन अफरीदी ने 55(34) रन की अर्धशतकीय पारियां खेली। क्वेटा की तरफ से सबसे ज्यादा 2 विकेट अबरार अहमद को मिले। एक-एक विकेट मोहम्मद आमिर और मोहम्मद वसीम जूनियर को मिला।