भारतीय गेंदबाजी कोच मोर्ने मोर्कल ने बांधें जसप्रीत बुमराह की तारीफों के पुल, कह दी ये बड़ी बात
BGT 2024-25 की शुरुआत 22 नवंबर से होगी। टीम के कप्तान रोहित शर्मा 15 नवंबर को दूसरी बार पिता बने है। ऐसे में वो पहला टेस्ट मिस करेंगे। उनकी पिता बनने के बाद टीम से बाहर रहेंगे। रोहित की गैरहाजिरी में जसप्रीत बुमराह (Jasprit Bumrah) टीम को लीड करेंगे। अब…
BGT 2024-25 की शुरुआत 22 नवंबर से होगी। टीम के कप्तान रोहित शर्मा 15 नवंबर को दूसरी बार पिता बने है। ऐसे में वो पहला टेस्ट मिस करेंगे। उनकी पिता बनने के बाद टीम से बाहर रहेंगे। रोहित की गैरहाजिरी में जसप्रीत बुमराह (Jasprit Bumrah) टीम को लीड करेंगे। अब उनको लेकर गेंदबाजी कोच मोर्ने मोर्कल (Morne Morkel) ने कहा है कि वो नेचुरल लीडर है।
मोर्केल ने कहा कि, "जस्सी एक ऐसा व्यक्ति है जिसने तुरंत अपने हाथ खड़े कर दिए और लीडरशिप की भूमिका लेना चाही। वह पहले भी बहुत सफल रहा है, उसे यह पता है कि क्या उम्मीद करनी चाहिए। वह ड्रेसिंग रूम में अच्छा कम्यूनिकेट करता है। वह ऐसा इंसान है जो हाथ में गेंद लेकर आगे से लीड करेंगे और युवा खिलाड़ी उन्हें फॉलो करेंगे। उनके लिए, यह आगे एक रोमांचक चुनौती है। लेकिन हमारे पास विराट (कोहली), केएल (राहुल) और कई अनुभवी खिलाड़ी हैं जो उनकी मदद करेंगे। मुझे यकीन है कि जब वह गेंदबाजी करेगा, तो टीम में थोड़ी शांति आएगी। कप्टाई के लिहाज से और खेल को वह कैसे देखते हैं, वह मेरे लिए एक नेचुरल लीडर हैं।"