28 दिसंबर,(CRICKETNMORE)। यहां मेलबर्न क्रिकेट ग्राउंड (एमसीजी) में खेले जा रहे तीसरे टेस्ट मैच में भारत द्वारा पहली पारी में बनाए गए विशाल स्कोर के सामने ऑस्ट्रेलियाई पारी लड़खड़ा गई। 100 रन के स्कोर से कम पर ही ऑस्ट्रेलिया के 5 खिलाड़ी पवेलियन लौट गए।
तेज गेंदबाज जसप्रीत बुमराह ने मार्कस हैरिस,शॉन मार्श औऱ ट्रेविस हेड, वहीं इशांत शर्मा ने एरॉन फिंच और रविंद्र जडेजा ने उस्मान ख्वाजा को अपना शिकार बनाया। इस समय कप्तान टिम पेन औऱ ऑलराउंडर मिचेल मार्श क्रीज पर मौजूद हैं
भारत ने अपनी पहली पारी दूसरे ही दिन सात विकेट के नुकसान पर 443 रनों पर घोषित कर दी थी। भारत के लिए चेतेश्वर पुजारा ने शानदार शतक, वहीं विराट कोहली, मयंक अग्रवाल औऱ रोहित शर्मा ने अर्धशतकीय पारी खेली थी।
BANG! @Jaspritbumrah93 sends Travis Head's stumps flying! @imVkohli is pumped!
— Telegraph Sport (@telegraph_sport) December 28, 2018
LIVE #AUSvIND: https://t.co/AB6QpbaIbv pic.twitter.com/216VP0NFrr