ऑस्ट्रेलिया से ज़्यादा IPL को तवज्जो? जोश हेज़लवुड ने दिया मिचेल जॉनसन को करारा जवाब
ऑस्ट्रेलिया के तेज गेंदबाज जोश हेजलवुड ने वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप फाइनल 2025 से कुछ दिन पहले अपनी टीम में शामिल होने से पहले आईपीएल फाइनल खेलने का फैसला किया था और कई पूर्व क्रिकेटर्स ने उनके इस फैसले की आलोचना भी की थी। मिचेल जॉनसन भी उन्हीं में से एक थे।…
ऑस्ट्रेलिया के तेज गेंदबाज जोश हेजलवुड ने वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप फाइनल 2025 से कुछ दिन पहले अपनी टीम में शामिल होने से पहले आईपीएल फाइनल खेलने का फैसला किया था और कई पूर्व क्रिकेटर्स ने उनके इस फैसले की आलोचना भी की थी। मिचेल जॉनसन भी उन्हीं में से एक थे। ऑस्ट्रेलिया के साउथ अफ्रीका के हाथों वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप के फाइनल में हार के बाद जॉनसन ने हेजलवुड पर निशाना साधते हुए आरोप लगाया था कि वो टेस्ट क्रिकेट की बजाय इंडियन प्रीमियर लीग को प्राथमिकता दे रहे हैं।