गंभीर के हेड कोच बनने पर आया कपिल देव का बयान, कही ये बड़ी बात
गौतम गंभीर (Gautam Gambhir) को भारत का नया हेड कोच बनाया गया है। वह श्रीलंका के खिलाफ आगामी सीरीज में नेशनल टीम की कमान संभालेंगे। इस बीच, पूर्व भारतीय कप्तान कपिल देव (Kapil Dev) ने भारतीय टीम के अगले मुख्य कोच के रूप में गौतम गंभीर के चयन पर कहा…
गौतम गंभीर (Gautam Gambhir) को भारत का नया हेड कोच बनाया गया है। वह श्रीलंका के खिलाफ आगामी सीरीज में नेशनल टीम की कमान संभालेंगे। इस बीच, पूर्व भारतीय कप्तान कपिल देव (Kapil Dev) ने भारतीय टीम के अगले मुख्य कोच के रूप में गौतम गंभीर के चयन पर कहा है कि अगर वो पद संभाल रहे हैं, तो मैं उन्हें और टीम को शुभकामनाएं देता हूं। मुझे उम्मीद है कि हमने पहले जो किया है उससे वे बेहतर करेंगे।
कपिल ने कहा कि, "अगर गौतम गंभीर (भारतीय क्रिकेट टीम के मुख्य कोच का) पद संभाल रहे हैं, तो मैं उन्हें और टीम को शुभकामनाएं देता हूं। मुझे उम्मीद है कि हमने पहले जो किया है उससे वे बेहतर करेंगे। मैं सभी भारतीय खिलाड़ियों को शुभकामनाएं देना चाहता हूं।" भारत 26 जुलाई से 7 अगस्त तक श्रीलंका के खिलाफ तीन मैचों की टी20I और वनडे सीरीज खेलेगा।