कौन है ये प्रखर चतुर्वेद? 404 रनों की पारी खेलकर दिला दी ब्रायन लारा की याद
ब्रायन लारा टेस्ट क्रिकेट में 400 रन का आंकड़ा तोड़ने वाले एकमात्र क्रिकेटर हैं। उन्होंने ये काम अपने करियर के आखिरी दौर में किया था और उनके बाद से कोई भी खिलाड़ी अंतर्राष्ट्रीय स्तर पर इस रिकॉर्ड को नहीं तोड़ पाया है लेकिन घरेलू क्रिकेट में ये कारनामा कई बार किया जा चुका…
Advertisement
कौन है ये प्रखर चतुर्वेद? 404 रनों की पारी खेलकर दिला दी ब्रायन लारा की याद
ब्रायन लारा टेस्ट क्रिकेट में 400 रन का आंकड़ा तोड़ने वाले एकमात्र क्रिकेटर हैं। उन्होंने ये काम अपने करियर के आखिरी दौर में किया था और उनके बाद से कोई भी खिलाड़ी अंतर्राष्ट्रीय स्तर पर इस रिकॉर्ड को नहीं तोड़ पाया है लेकिन घरेलू क्रिकेट में ये कारनामा कई बार किया जा चुका है और अगर कोई खिलाड़ी U19 स्तर पर ही ये कारनामा कर दिखाए तो बहुत बड़ी बात है और कर्नाटक के प्रखर चतुर्वेदी ने ये कर दिखाया है।