मुंबई, 3 जनवरी| मुंबई का रणजी ट्रॉफी में खराब प्रदर्शन तीसरे मैच के पहले दिन शुक्रवार को भी जारी रहा। बांद्रा कुर्ला कॉम्पलेक्स में खेले जा रहे मैच में मुंबई पहले दिन की कर्नाटक के गेंदबाजों के सामने अपनी पहली पारी में 194 रनों पर ढेर हो गई। सबसे ज्यादा बार रणजी ट्रॉफी जीतने वाली मुंबई का स्टार खिलाड़ियों से सजा बल्लेबाजी क्रम विकेट पर टिक नहीं सका और सिर्फ चार बल्लेबाज ही दहाई के आंकड़ो को छू सके जिसमें सबसे ज्यादा 77 रन कप्तान सूर्यकुमार यादव ने बनाए।
कर्नाटक भी हालांकि अच्छी शुरुआत नहीं कर सकी। दिन का खेल खत्म होने तक उसने भी अपने तीन विकेट 79 रनों पर खो दिए हैं। सलामी बल्लेबाज रामकुमार समर्थ 40 रन बनाकर खेल रहे हैं। उन्होंने दूसरे सलामी बल्लेबाज देवदूत पडीक्कल (32) के साथ पहले विकेट के लिए 68 रन जोड़े, लेकिन देवदूत के आउट होने के बाद अभिषेक रेड्डी (0) और रोहन कदम (4) के विकेट जल्दी गिर जाने के बाद कर्नाटक संकट में आ गई।
इससे पहले, मुंबई के सभी बल्लेबाज एक के बाद एक करके पवेलियन लौटते दिखे। पृथ्वी शॉ (29), अजिंक्य रहाणे (7) भी मुंबई को संभाल नहीं सके।
निचले क्रम में शशांक अर्ताडे ने 35 रन बना टीम को कुछ राहत दी। उन्होंने कप्तान के साथ सातवें विकेट के लिए 88 रनों की साझेदारी की। शशांक 148 और सूर्यकुमार 167 रनों के कुल स्कोर पर आउट हुए। कप्तान ने अपनी पारी में 94 गेंदों की पारी में 10 चौके और दो छक्के लगाए।