साउथ अफ्रीका के स्पिन गेंदबाज केशव महाराज ने सोमवार (3 जून) को न्यूयॉर्क के नासाऊ काउंटी इंटरनेशनल क्रिकेट स्टेडियम में श्रीलंका के खिलाफ टी-20 वर्ल्ड कप 2024 के मुकाबले में शानदार गेंदबाजी की। महाराज ने अपने कोटे के चार ओवर में 22 रन देकर 2 विकेट हासिल किए, उन्होंने श्रीलंकाई कप्तान वानिंदु हसरंगा और सदीरा समरविक्रमा को अपना शिकार बनाया।
पारी का नौंवा ओवर करने आए महाराज ने लगातार 2 गेंद पर 2 विकेट झटके। उन्होंने पहले हसरंगा और स्टंप आउट कराया और अगली गेंद पर समरविक्रमा को क्लीन बोल्ड कर दिया। महाराज ने दोनों ही बल्लेबाजों को खाता नहीं खोलने दिया।
महाराज ने दो गेंद पर 2 विकेट लेकर श्रीलंकाई पारी को बैकफुट पर धकेल दिया। इसके बाद श्रीलंका की विकेट गिरने का सिलसिला शुरू हो गया।
टीमें:
श्रीलंका (प्लेइंग इलेवन): पथुम निसांका, कुसल मेंडिस (विकेट कीपर), कामिंडु मेंडिस, सदीरा समरविक्रमा, चरिथ असलांका, एंजेलो मैथ्यूज, दासुन शनाका, वनिन्दु हसरंगा (कप्तान), महीश थीक्षाना, मथीशा पथिराना, नुवान तुषारा
साउथ अफ्रीका (प्लेइंग इलेवन): क्विंटन डी कॉक (विकेट कीपर), रीजा हेंड्रिक्स, एडेन मार्करम (कप्तान), हेनरिक क्लासेन, डेविड मिलर, ट्रिस्टन स्टब्स, मार्को यान्सेन, केशव महाराज, कागिसो रबाडा, एनरिक नॉर्खिया, ओटनील बार्टमैन