साउथ अफ्रीका के खिलाफ सोमवार (3 जून) को न्यूयॉर्क के नासाऊ काउंटी इंटरनेशनल क्रिकेट स्टेडियम में टी-20 वर्ल्ड कप 2024 के मुकाबले में श्रीलंका की टीम 19.1 ओवरों में 77 रन पर ही ढेर हो गई। टी-20 इंटरनेशनल के इतिहास में यह श्रीलंका का सबसे कम स्कोर है। श्रीलंका ने इस मैच में टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी का फैसला किया था।
श्रीलंका को 13 रन के कुल स्कोर पर पहला झटका लगा। इसके बाद थोड़े-थोड़े अंतराल पर विकेट गिरते रहे। टॉप स्कोरर रहे कुसल मेंडिस ने 30 गेंदों में 1 चौके की मदद से 19 रन की पारी खेली, वहीं सातवें नंबर पर बल्लेबाजी करने आए एंजेलो मैथ्यूज ने 16 गेंदों में 16 रन बनाए। टीम के 8 बल्लेबाज दहाईं के आंकड़े तक नहीं पहुंच सके।
साउथ अफ्रीका के लिए एनरिक नॉर्खिया ने शानदार गेंदबाजी करते हुए 4 ओवर में सिर्फ 7 रन देकर 4 विकेट लिए। इसके अलावा केशव महाराज और कागिसो रबाडा ने 2-2 विकेट, और ओटनिल बार्टमैन ने 1 विकेट हासिल किया।
टीमें:
श्रीलंका (प्लेइंग इलेवन): पथुम निसांका, कुसल मेंडिस (विकेट कीपर), कामिंडु मेंडिस, सदीरा समरविक्रमा, चरिथ असलांका, एंजेलो मैथ्यूज, दासुन शनाका, वनिन्दु हसरंगा (कप्तान), महीश थीक्षाना, मथीशा पथिराना, नुवान तुषारा
साउथ अफ्रीका (प्लेइंग इलेवन): क्विंटन डी कॉक (विकेट कीपर), रीजा हेंड्रिक्स, एडेन मार्करम (कप्तान), हेनरिक क्लासेन, डेविड मिलर, ट्रिस्टन स्टब्स, मार्को यान्सेन, केशव महाराज, कागिसो रबाडा, एनरिक नॉर्खिया, ओटनील बार्टमैन