राहुल द्रविड़ ने पुष्टि की है कि अभी खेला जा रहा टी-20 वर्ल्ड कप भारतीय क्रिकेट टीम के हेड कोच के तौर पर उनका उनका आखिरी टूर्नामेंट होगा। द्रविड़ ने बताया कि उन्होंने दोबारा हेड कोच के पद के लिए अप्लाई नहीं किया है।
द्रविड़ ने कहा भारत की कोचिंग करके मुझे बहुत अच्छा लगा। आगे के कार्यक्रम को देखते हुए मैंने इस बार कोच के लिए अप्लाई नहीं करने का फैसला किया है। आयरलैंड के खिलाफ होने वाले टी-20 वर्ल्ड कप के मुकाबले से पहले मीडिया से बातचीत में राहुल ने यह बात कही।
राहुल द्रविड़ की प्रेस कांफ्रेंस
— Abhishek Tripathi / अभिषेक त्रिपाठी (@abhishereporter) June 3, 2024
अमेरिका में विश्व कप होने पर...
नए देश में विश्व कप होना काफी एक्साइटमेंट है। चीजें काफी अलग हैं। ये बड़ा आश्चर्यजनक है कि हम पार्क में अभ्यास कर रहे हैं। हर टूर्नामेंट महत्वपूर्ण होता है। भारत की कोचिंग करके मुझे बहुत अच्छा लगा। आगे के…
बता दें कि द्रविड़ नवंबर 2021 में भारतीय टीम के कोच बने थे। पिछले साल भारत में हुए वनडे वर्ल्ड कप के बाद उनका कार्यकाल खत्म हो गया था। लेकिन भारतीय क्रिकेट कट्रोल बोर्ड (बीसीसीआई) ने टी-20 वर्ल्ड कप तक उनके कार्यकाल को आगे बढ़ाया था।