केविन पीटरसन ने संन्यास लेने का संकेत दिया
Feb.20 (CRICKETNMORE) - इंग्लैंड के स्टार बल्लेबाज केविन पीटरसन ने क्रिकेट के सभी प्रारूपों से संन्यास लेने का संकेत दे दिया है। उन्होंने इंस्टाग्राम पर अपने बेटे के साथ एक फोटो सहित इमोशनल पोस्ट शेयर करते हुए क्रिकेट को अलविदा कहने की ओर इशारा किया है।
इंस्टाग्राम पर फोटो शेयर करते हुए पीटरसन ने लिखा, 'जेसिका टेलर और मेरे बच्चों को एक क्रिकेटर के तौर पर आखिरी बार गुडबाय। और इस शाम यह मुझे आखिरी बार करना पड़ रहा है। मुझे गुडबाय कहना कभी भी अच्छा नहीं लगता। यह यात्रा शानदार रही और अगले तीन-चार हप्ता तक मैं एक पेशेवर की तरह नजर आउंगा और फिर यह चैप्टर बंद! मैंने अपना अच्छा समय बिताया और इसे पसंद किया लेकिन गुडबाय और इतनी यात्राओं को कम करने का समय आ गया है। क्रिकेट मेरे लिए शानदार रहा।'
Advertisement
Read Full News: केविन पीटरसन ने संन्यास लेने का संकेत दिया
Latest Cricket News In Hindi