IPL 2021: KKR ने एलिमिनेटर मैच में RCB को 4 विकेट से हराया, अब दिल्ली से होगी टक्कर

सुनील नारायण के ऑलराउंड प्रदर्शन के दम पर कोलकाता नाइट राइडर्स ने शारजाह में खेले गए एलिमिनेटर मुकाबले में रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर को 4 विकेट से हरा दिया। बैंगलोर के 138 रनों के जवाब में कोलकाता ने 2 गेंद बाकी रहते हुए जीत हासिल कर ली।
कोलकाता की टीम अब बुधवार (13 अक्टूबर) को दूसरे क्वालीफायर मुकाबले में दिल्ली कैपिटल्स की टीम से भिड़ेगी।
कोलकाता की जीत के हीरो रहे नारायण ने पहले गेंदबाजी में चार विकेट हासिल किए और फिर बल्लेबाजी में 15 गेंदों में 26 रन की बहुमूल्य पारी खेली।