IPL 2021: केकेआर ने 60 गेंद में ही जीता मैच, आरसीबी को 9 विकेट से रौंदा

कोलकाता नाइट राइडर्स ने सोमवार (20 सितंबर) को आबू धाबी में खेले गए मुकाबले में रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर को 9 विकेट से रौंद दिया। आठ मैच में तीसरी जीत के साथ केकेआर की टीम पॉइंट्स टेबल में पांचवें स्थान पर पहुंच गई है।
आरसीबी के 92 रनों के जवाब में केकेआर की टीम ने 10 ओवरों में 1 विकेट गंवाकर ही जीत हासिल कर ली। केकेआर के लिए शुभमन गिल ने 34 गेंदों में छह चौकों और एक छक्के दी मदद से 48 रन, वहीं वेंकटेश अय्यर ने 27 गेंदों में सात चौकों और एक छक्के की बदौलत नाबाद 41 रन की पारी खेली।