'केएल राहुल आएगा तो ईशान किशन को बैठना पड़ेगा', मोहम्मद कैफ के ये शब्द सुनकर भड़क गए गौतम गंभीर
भारतीय विकेटकीपर बल्लेबाज केएल राहुल चोटिल होने के कारण एशिया कप के शुरुआती दो मुकाबलों के लिए उपलब्ध नहीं है। यही वजह है ईशान किशन को पाकिस्तान के खिलाफ मिडिल ऑर्डर में विकेटकीपर बैटर के तौर पर खेलने का मौका मिला। इस मैच में टीम की शुरुआत काफी खराब रही…
भारतीय विकेटकीपर बल्लेबाज केएल राहुल चोटिल होने के कारण एशिया कप के शुरुआती दो मुकाबलों के लिए उपलब्ध नहीं है। यही वजह है ईशान किशन को पाकिस्तान के खिलाफ मिडिल ऑर्डर में विकेटकीपर बैटर के तौर पर खेलने का मौका मिला। इस मैच में टीम की शुरुआत काफी खराब रही थी, लेकिन इसके बाद ईशान किशन ने शानदार 82 रनों की पारी खेलकर इनिंग का संभाला। ऐसे में अब एक बार फिर यह सवाल उठ खड़ा हुआ है कि जब केएल राहुल पूरी तरह फिट होंगे और चयन के लिए उपलब्ध भी तब क्या ईशान किशन को बेंच पर बैठना पड़ेगा? इस सवाल पर सभी की अपनी-अपनी राय है और एक्सपर्ट्स के बीच भी ऐसा ही देखने को मिला।