Asia Cup 2023: भारत ने नेपाल के खिलाफ टॉस जीतकर पहले चुनी गेंदबाजी, शमी की हुई वापसी
भारतीय कप्तान रोहित शर्मा ने नेपाल के खिलाफ पल्लेकेले इंटरनेशनल क्रिकेट स्टेडियम में खेले जा एशिया कप 2023 के मुकाबले में टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी करने का फैसला किया है। भारत औऱ नेपाल का यह पहला इंटरनेशनल मैच है। भारत की प्लेइंग इलेवन में एक बदलाव हुआ है। जसप्रीत बुमराह जो…
भारतीय कप्तान रोहित शर्मा ने नेपाल के खिलाफ पल्लेकेले इंटरनेशनल क्रिकेट स्टेडियम में खेले जा एशिया कप 2023 के मुकाबले में टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी करने का फैसला किया है। भारत औऱ नेपाल का यह पहला इंटरनेशनल मैच है। भारत की प्लेइंग इलेवन में एक बदलाव हुआ है। जसप्रीत बुमराह जो निजी कारणों के चलते मैच से बाहर हुए हैं, उनकी जगह मोहम्मद शमी को मौका मिला है।
टीमें इस प्रकार हैं
भारत (प्लेइंग इलेवन): रोहित शर्मा (कप्तान), शुभमन गिल, विराट कोहली, श्रेयस अय्यर, इशान किशन (विकेटकीपर), हार्दिक पांड्या, रविंद्र जड़ेजा, शार्दुल ठाकुर, कुलदीप यादव, मोहम्मद शमी, मोहम्मद सिराज।
नेपाल (प्लेइंग इलेवन): कुशल भुर्टेल, आसिफ शेख (विकेटकीपर), रोहित पौडेल (कप्तान), भीम शर्की, सोमपाल कामी, गुलसन झा, दीपेंद्र सिंह ऐरी, कुशल मल्ला, संदीप लामिचाने, करण केसी, ललित राजबंशी।