KKR ने अचानक 20 साल के खिलाड़ी को टीम में किया शामिल,खेले हैं सिर्फ 3 मैच
कोलकाता नाइट राइडर्स (KKR) ने इंडियन प्रीमियर लीग 2023 के बाकी बचे मुकाबलों के लिए गुजरात के आर्या देसाई को टीम में शामिल किया गया है। आईपीएल ने शु्क्रवार (14 अप्रैल) की रात को मीडिया रिलीज जारी कर इसकी जानकारी दी। हालांकि यह साफ नहीं किया गया है कि कोलकाता…
कोलकाता नाइट राइडर्स (KKR) ने इंडियन प्रीमियर लीग 2023 के बाकी बचे मुकाबलों के लिए गुजरात के आर्या देसाई को टीम में शामिल किया गया है। आईपीएल ने शु्क्रवार (14 अप्रैल) की रात को मीडिया रिलीज जारी कर इसकी जानकारी दी। हालांकि यह साफ नहीं किया गया है कि कोलकाता ने उन्हें किसकी जगह टीम में शामिल किया गया है।
कोलकाता ने सिर्फ 20 लाख रुपये में आर्या को अपने साथ जोड़ा है।
बता दें कि इससे पहले कोलकाता द्वारा मिनी ऑक्शन में खरीदे गए शाकिब अल हसन ने नेशनल ड्यूटी और निजी कारणों के चलते आईपीएल से नाम वापस ले लिया था।
20 साल के देसाई ने इस साल की शुरूआत में फर्स्ट क्लास डेब्यू किया था। तीन मैच में उन्होंने एक अर्धशतक बनाया है।
कोलकाता ने अब तक चार मैच खेले हैं, जिसमें दो औऱ दो जीत मिली है। टीम पॉइंट्स टेबल में चौथे नंबर पर काबिज है।
Just got notified that Aarya bhai will be joining us in our #TATAIPL journey.
— KolkataKnightRiders (@KKRiders) April 14, 2023
Join us in welcoming him, Knight fam! pic.twitter.com/gitHRhmG4m