कुलदीप यादव ने पाकिस्तान के खिलाफ बनाया World Record,वनडे में इस लिस्ट में बने नंबर 1
भारतीय स्पिनर कुलदीप यादव ने शनिवार (14 अक्टूबर) को पाकिस्तान के खिलाफ आईसीसी वनडे वर्ल्ड कप 2023 के मुकाबले में एक अनोखा रिकॉर्ड अपने नाम कर लिया। कुलदीप ने अपने कोटे के 10 ओवर में सिर्फ 35 रन देकर 2 विकेट हासिल किए। उन्होंने एक ही ओवर में सऊद शकील…
भारतीय स्पिनर कुलदीप यादव ने शनिवार (14 अक्टूबर) को पाकिस्तान के खिलाफ आईसीसी वनडे वर्ल्ड कप 2023 के मुकाबले में एक अनोखा रिकॉर्ड अपने नाम कर लिया। कुलदीप ने अपने कोटे के 10 ओवर में सिर्फ 35 रन देकर 2 विकेट हासिल किए। उन्होंने एक ही ओवर में सऊद शकील और इफ्तिखार को अपना शिकार बनाया।
कुलदीप वनडे इंटरनेशनल में सबसे ज्यादा विकेट लेने वाले बाएं हाथ के रिस्ट स्पिनर बन गए हैं। इस मुकाबले को मिलाकर कुलदीप के 93 मैच की 90 पारियों में 157 विकेट हो गए हैं। इस मामले में उन्होंने ऑस्ट्रेलिया के ब्रैड हॉग का रिकॉर्ड तोड़ा, जिनके नाम वनडे 123 मैच की 113 पारियों में 156 विकेट दर्ज हैं।
भारत के लिए कुलदीप के अलावा जसप्रीत बुमराह, हार्दिक पांड्या, मोहम्मद सिराज औऱ कुलदीप यादव ने 2-2 विकेट लिए। जिसके चलते पाकिस्तान 42.5 ओवर में 191 रनों पर ऑलआउट हो गई।
बता दें कि एक समय पाकिस्तान का स्कोर 2 विकेट के नुकसान पर 155 रन था, लेकिन 36 रन के अंदर पाकिस्तान के आखिरी 8 विकेट गिर गए। पाकिस्तान के लिए कप्तान बाबर आजम ने 50 रन और मोहम्मद रिजवान ने 49 रन बनाए।