Lanka Premier League 2023: दांबुला औरा ने जाफना किंग्स को 8 विकेट से दी करारी हार
लंका प्रीमियर लीग 2023 के चौथे मैच में दांबुला औरा ने अविष्का फर्नांडो अर्धशतक की मदद से जाफना किंग्स को 8 विकेट से हरा दिया। इस मैच में जाफना ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करना चुना था।
जाफना किंग्स ने पहले बल्लेबाजी करते हुए 20 ओवरों में 7 विकेट खोकर…
लंका प्रीमियर लीग 2023 के चौथे मैच में दांबुला औरा ने अविष्का फर्नांडो अर्धशतक की मदद से जाफना किंग्स को 8 विकेट से हरा दिया। इस मैच में जाफना ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करना चुना था।
जाफना किंग्स ने पहले बल्लेबाजी करते हुए 20 ओवरों में 7 विकेट खोकर 129 रन स्कोरबोर्ड पर टांगे। टीम की तरफ से सबसे ज्यादा 56(52) रन चरित असलंका ने बनाये। दांबुला औरा की तरफ से सबसे ज्यादा 2 विकेट बिनुरा फर्नांडो ने 2 विकेट लेने में सफल रहे।
लक्ष्य का पीछा करने उतरी दांबुला औरा की टीम ने मैच को 16.2 ओवर में 2 विकेट खोकर और 132 रन बनाकर मैच जीत लिया। टीम की तरफ से सबसे ज्यादा रन अविष्का फर्नांडो 52(32) रन अविष्का फर्नांडो ने बनाये। जाफना किंग्स की तरफ से एक-एक विकेट विजयकांत वियास्कंथ और दुनिथ वेलालागे को मिले।
दांबुला औरा की प्लेइंग XI: कुसल मेंडिस (कप्तान और विकेटकीपर), अविष्का फर्नांडो, कुसल परेरा, सदीरा समरविक्रमा, धनंजय डी सिल्वा, एलेक्स रॉस, हेडन केर, बिनुरा फर्नांडो, शाहनवाज दहानी, रविन्दु फर्नांडो, नूर अहमद।
जाफना किंग्स की प्लेइंग XI: रहमानुल्लाह गुरबाज़ (विकेटकीपर), चरित असलंका, तौहीद हृदोय, प्रियमल परेरा, डेविड मिलर, दुनिथ वेलालागे, थिसारा परेरा (कप्तान), महीश तीक्ष्णा, विजयकांत वियास्कंथ, दिलशान मदुशंका, हार्डस विलोजेन।