IPL 2023: केएल राहुल ने जड़ा पचासा, लखनऊ सुपर जायंट्स ने पंजाब किंग्स को दिया 160 रनों का लक्ष्य
कप्तान केएल राहुल के शानदार अर्धशतक के दम पर लखनऊ सुपर जायंट्स ने लखनऊ के भारत रत्न श्री अटल बिहारी वाजपेयी इकाना क्रिकेट स्टेडियम में खेले जा रहे आईपीएल 2023 के 21वें मैच में पंजाब किंग्स को जीत के लिए 160 रनों का लक्ष्य दिया है।
राहुल ने इस सीजन…
कप्तान केएल राहुल के शानदार अर्धशतक के दम पर लखनऊ सुपर जायंट्स ने लखनऊ के भारत रत्न श्री अटल बिहारी वाजपेयी इकाना क्रिकेट स्टेडियम में खेले जा रहे आईपीएल 2023 के 21वें मैच में पंजाब किंग्स को जीत के लिए 160 रनों का लक्ष्य दिया है।
राहुल ने इस सीजन का अपना पहला अर्धशतक जड़ते हुए 56 गेंदों में आठ चौकों और एक छक्के की मदद से 74 रन की पारी खेली। इसके अलावा काइल मेयर्स ने 29 रन बनाए। दोनों ने मिलकर पहले विकेट के लिए 53 रन की साझेदारी भी की।
पंजाब किंग्स के लिए कार्यवाहक कप्तान सैम कुरेन ने सबसे ज्यादा 3 विकेट हासिल किए। इसके अलावा कागिसो रबाडा ने 2, अर्शदीप सिंह, हरप्रीत हरार और सिकंदर रजा ने 1-1 विकेट अपने में डाला।