38 साल के महमूदुल्लाह ने लपका हैरतअंगेज कैच, शिवम दुबे के SIX को विकेट में किया तबदील,देखें Video
बांग्लादेश को शनिवार (1 जून) को न्यूयॉर्क में खेले गए टी-20 वर्ल्ड कप 2024 के वॉर्मअप मैच में भारतीय टीम के हाथों 60 रन से हार का कामना करना पड़ा। पहले बल्लेबाजी करते हुए भारत ने 5 विकेट के नुकसान पर 182 रन बनाए। जिसके जवाब में बांग्लादेश 9 विकेट…
बांग्लादेश को शनिवार (1 जून) को न्यूयॉर्क में खेले गए टी-20 वर्ल्ड कप 2024 के वॉर्मअप मैच में भारतीय टीम के हाथों 60 रन से हार का कामना करना पड़ा। पहले बल्लेबाजी करते हुए भारत ने 5 विकेट के नुकसान पर 182 रन बनाए। जिसके जवाब में बांग्लादेश 9 विकेट गवाकर 122 रन ही बना सकी।
महमूदुल्लाह बांग्लादेश के सबसे सफल बल्लेबाज रहे, उन्होंने 28 गेंदों में 4 चौकों और 1 छक्के की मदद से 40 रन की पारी खेली औऱ रिटायर्ड आउट होकर पवेलियन लौटे।
38 साल के महमूदुल्लाह ने गेंदबाजी में रोहित शर्मा का बड़ा विकेट लिया और बाउंड्री लाईन पर शिवम दुबे की बेहतरीन कैच पकड़ी।
महेदी हसन द्वारा डाले गए पारी के 15वें ओवर की चौथी गेंद पर दुबे ने लॉन्ग ऑन बाउंड्री की तरफ हवाई शॉट खेला। महमुदुल्लाह ने दौड़ते हुए कैच लपका और दाईं ओर खुद को झोंका और गेंद को मैदान के अंदर फेंककर खुद पहले बाउंड्री के बाहर गए और वापस आकर कैच लपक लिया।
ऐसा लग रहा था गेंद छक्के के लिए बाउंड्री पार जाएगी, लेकिन महमूदुल्लाह ने उसे विकेट में तबदील कर दिया।
महमुदुल्लाह इस फॉर्मेट में बांग्लादेश के सबसे सफल खिलाड़ियों में से एक हैं। शाकिब अल हसन के बाद उन्होंने सबसे ज्यादा रन बनाए हैं औऱ 2