Women's WC 2023: मेग लैनिंग के पास इतिहास रचने का मौका, फाइनल जीत रिकी पोंटिंग के इस बड़े रिकॉर्ड को छोड़ सकती है पीछे
ऑस्ट्रेलिया महिला क्रिकेट टीम की कप्तान मेग लैनिंग (Meg Lanning) आज (26 फरवरी) जब महिला वर्ल्ड कप के फाइनल मुकाबले में साउथ अफ्रीका के खिलाफ उतरेगी तो उनकी निगाहें एक बड़े रिकॉर्ड पर होगी। दरअसल सबसे ज्यादा 5 बार टी20 वर्ल्ड कप का खिताब जीतने वाली ऑस्ट्रेलिया अगर फाइनल में साउथ…
ऑस्ट्रेलिया महिला क्रिकेट टीम की कप्तान मेग लैनिंग (Meg Lanning) आज (26 फरवरी) जब महिला वर्ल्ड कप के फाइनल मुकाबले में साउथ अफ्रीका के खिलाफ उतरेगी तो उनकी निगाहें एक बड़े रिकॉर्ड पर होगी। दरअसल सबसे ज्यादा 5 बार टी20 वर्ल्ड कप का खिताब जीतने वाली ऑस्ट्रेलिया अगर फाइनल में साउथ अफ्रीका को हरा देती है तो मेग लेनिंग बतौर कप्तान सबसे ज्यादा आईसीसी ट्रॉफी जीतने वाली कप्तान बन जाएंगी। फिलहाल वह ऑस्ट्रेलियाई पुरुष टीम के पूर्व कप्तान रिकी पोंटिंग के साथ बराबरी पर खड़ी हैं। दोनों ही बतौर कप्तान चार आईसीसी ट्रॉफी जीत चुके हैं।
वहीं, पूर्व भारतीय कप्तान महेंद्र सिंह धोनी 3 आईसीसी ट्रॉफी के साथ तीसरे स्थान पर हैं। धोनी ने बतौर कप्तान भारत को टी20 वर्ल्ड कप (2007), वनडे वर्ल्ड कप (2011) और 2013 में चैंपियंस ट्रॉफी का खिताब जिताया था।