शादी के बंधन में बंधने जा रहे ‘लार्ड’ शार्दुल, 27 फरवरी को मिताली के साथ लेंगे सात फेरे
भारतीय ऑलराउंडर शार्दुल ठाकुर (Shardul Thakur) जल्द ही शादी के बंधन में बंधने जा रहे हैं। 31 वर्षीय शार्दुल 27 फरवरी को अपनी प्रेमिका मिताली पारुलकर के साथ शादी रचाएंगे। शादी से पहले शनिवार 25 फरवरी को उनकी हल्दी की रस्म की कुछ तस्वीरें सोशल मीडिया पर वायरल हुई थीं।…
भारतीय ऑलराउंडर शार्दुल ठाकुर (Shardul Thakur) जल्द ही शादी के बंधन में बंधने जा रहे हैं। 31 वर्षीय शार्दुल 27 फरवरी को अपनी प्रेमिका मिताली पारुलकर के साथ शादी रचाएंगे। शादी से पहले शनिवार 25 फरवरी को उनकी हल्दी की रस्म की कुछ तस्वीरें सोशल मीडिया पर वायरल हुई थीं। इस शादी सीजन में केएल राहुल और अक्षर पटेल के बाद शादी के बंधन में बंधने वाले तीसरे भारतीय क्रिकेटर होंगे शार्दुल ठाकुर।
शार्दुल और पारुलकर ने 29 नवंबर 2021 को मुंबई में सगाई की थी और अब मुंबई में ही दोनों शादी भी करेंगे। शार्दुल और मिताली की शादी में कुछ चुनिंदा मेहमानों के ही शामिल होने की उम्मीद है। टीम इंडिया के खिलाड़ी ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ तीसरे टेस्ट मैच की तैयारियों में जुटे हैं, ऐसे में उनके साथी खिलाड़ी शायद ही शादी में शामिल होंगे।