बांग्लादेश के खिलाफ टेस्ट सीरीज के लिए न्यूजीलैंड टीम की घोषणा, 2 साल बाद इस खिलाड़ी की हुई वापसी
बांग्लादेश के खिलाफ इस महीने के अंत में होने वाली दो टेस्ट मैच की सीरीज के लिए न्यूजीलैंड ने 15 सदस्यीय टीम का ऐलान कर दिया है। टीम में मिचेल सैंटनर और रचिन रविंद्र को जगह मिली है। सैंटनर ने अपना आखिरी टेस्ट 2021 में खेला था, वहीं वर्ल्ड कप…
बांग्लादेश के खिलाफ इस महीने के अंत में होने वाली दो टेस्ट मैच की सीरीज के लिए न्यूजीलैंड ने 15 सदस्यीय टीम का ऐलान कर दिया है। टीम में मिचेल सैंटनर और रचिन रविंद्र को जगह मिली है। सैंटनर ने अपना आखिरी टेस्ट 2021 में खेला था, वहीं वर्ल्ड कप में धमाल मचाने वाले रविंद्र जनवरी 2022 से टेस्ट टीम से बाहर हैं।
काइन जैमीसन की भी टीम में वापसी हुई है, जो आखिरी बार इस फॉर्मेट में फरवरी में खेले थे। तेज गेंदबाज ट्रेंट बोल्ट इस दौरे पर चयन के लिए उपलब्ध नहीं थे। न्यूजीलैंड टीम वर्ल्ड कप के बाद बांग्लादेश दौरे पर जाएगी। जहां 28 नवंबर से दो टेस्ट मैच की सीरीज खेली जाएगी।
बांग्लादेश टेस्ट सीरीज के लिए न्यूजीलैंड टीम
टिम साउदी (कप्तान), केन विलियमसन, टॉम ब्लंडेल (विकेटकीपर), डेवोन कॉनवे, मैट हेनरी, काइल जैमीसन, टॉम लैथम, डेरिल मिचेल, हेनरी निकोल्स, अजाज पटेल, ग्लेन फिलिप्स, रचिन रविंद्र, मिचेल सेंटनर, ईश सोढ़ी, विल यंग।