मिचेल स्टार्क ने बनाया गजब रिकॉर्ड, भारत के खिलाफ वनडे औऱ टेस्ट में ऐसा करने वाले दूसरे गेंदबाज बने
ऑस्ट्रेलिया के बाएं हाथ के तेज गेंदबाज मिचेल स्टार्क (Mitchell Starc) ने भारत के खिलाफ एडिलेड ओवल में दूसरे टेस्ट मैच में अनोखा रिकॉर्ड बना दिया। स्टार्क ने अपने करियर का बेस्ट प्रदर्शन करते हुए 48 रन देकर 48 रन देकर 6 विकेट हासिल किए। उन्होंने यशस्वी के अलावा केएल…
ऑस्ट्रेलिया के बाएं हाथ के तेज गेंदबाज मिचेल स्टार्क (Mitchell Starc) ने भारत के खिलाफ एडिलेड ओवल में दूसरे टेस्ट मैच में अनोखा रिकॉर्ड बना दिया। स्टार्क ने अपने करियर का बेस्ट प्रदर्शन करते हुए 48 रन देकर 48 रन देकर 6 विकेट हासिल किए। उन्होंने यशस्वी के अलावा केएल राहुल, विराट कोहली, नितिश कुमार रेड्डी, रविचंद्रन अश्विन और हर्षित राणा को आउट किया। यह पहली बार है जब उन्होंने भारत के खिलाफ एक टेस्ट पारी में पांच या उससे ज्यादा विकेट लिए हैं।
स्टार्क ऑस्ट्रेलिया के लिए इंटरनेशनल क्रिकेट में सबसे ज्यादा बार पारी में पांच विकेट लेने के मामले में संयुक्त रूप से तीसरे नंबर पर आ गए हैं। उन्होंने 24वीं बार पारी में पांच विकेट लेकर डेनिस लिली और नाथन लियोन की बराबरी की।
इसके अलावा वह दूसरे गेंदबाज बने हैं, जिन्होंने भारत के खिलाफ वनडे औऱ टेस्ट दोनों फॉर्मेट में पारी में पांच विकेट लेने का कारनामा किया है। इससे पहले पाकिस्तान के पूर्व कप्तान औऱ स्टार ऑलराउंडर इमरान खान ने ही ऐसा किया था।
Pacers to Pick 6fer vs India both in ODI/TEST
Imran Khan
Mitchell Starc*#INDvsAUS— (@Shebas_10dulkar) December 6, 2024
स्टार्क की शानदार गेंदबाजी के दम पर ऑस्ट्रेलिया ने पहली पारी में भारत को 180 रनों पर ऑलआउट किया।