‘क्रीज में रहो,यह इतना मुश्किल नहीं है'- गुस्साए मिचेल स्टार्क ने साउथ अफ्रीका के बल्लेबाज को दी मांकड़ की चेतावनी
ऑस्ट्रेलिया के तेज गेंदबाज मिचेल स्टार्क ने मेलबर्न क्रिकेट ग्राउंड में खेले जा रहे दूसरे टेस्ट मैच के चौथे दिन के खेल के दौरान साउथ अफ्रीका के बल्लेबाज थूनिस डी ब्रुइन को मांकड़ करने की चेतावनी दी। जिसकी वीडियो सोशल मीडिया पर खूब वायरल हो रही है।
स्टार्क के गेंद…
ऑस्ट्रेलिया के तेज गेंदबाज मिचेल स्टार्क ने मेलबर्न क्रिकेट ग्राउंड में खेले जा रहे दूसरे टेस्ट मैच के चौथे दिन के खेल के दौरान साउथ अफ्रीका के बल्लेबाज थूनिस डी ब्रुइन को मांकड़ करने की चेतावनी दी। जिसकी वीडियो सोशल मीडिया पर खूब वायरल हो रही है।
स्टार्क के गेंद डालने से पहले ही डी ब्रुइन ने क्रीज छोड़ दी थी। जिसे देखकर स्टार्क रुक गए और डी ब्रुइन को कुछ कहते हुए दिखे, जो स्टंप माइक में सुनने को मिला।
मांकड़ की चेतावनी देते हुए स्टार्क ने कहा, “क्रीज में रहो, यह इतना मुश्किल नहीं है। दोस्त यह (क्रीज) वहां एक कारण के लिए है।”
बता दें कि इस सीरीज में स्टार्क का प्रदर्शन शानदार रहा है। उंगली में चोट होने के कारण भी वह इस मुकाबले में गेंदबाजी कर रहे हैं।
"Stay in your crease, it's not that hard!"
— 7Cricket (@7Cricket) December 29, 2022
Part 2 of Starc v de Bruyn #AUSvSA pic.twitter.com/I6bPWXAOSX