MLC 2023: मोइसेस हेनरिक्स संभालेंगे वाशिंगटन फ्रीडम की कमान, यहां देखें पूरी टीम
अमेरिका में एक नई टी20 लीग का आयोजन होने वाला है। जी हां, हम बात कर रहे हैं मेजर लीग क्रिकेट (Major League Cricket) की। अमेरिका में मेजर लीग क्रिकेट का आगाज 13 जुलाई (भारतीय समय अनुसार 14 जुलाई) से होने वाला है, जिसमें कुल 6 टीमें हिस्सा लेंगी। इन सभी टीमों के…
अमेरिका में एक नई टी20 लीग का आयोजन होने वाला है। जी हां, हम बात कर रहे हैं मेजर लीग क्रिकेट (Major League Cricket) की। अमेरिका में मेजर लीग क्रिकेट का आगाज 13 जुलाई (भारतीय समय अनुसार 14 जुलाई) से होने वाला है, जिसमें कुल 6 टीमें हिस्सा लेंगी। इन सभी टीमों के बीच राउंड रॉबिन फॉर्मेट के तहत मुकाबले खेले जाएंगे। ग्रुप स्टेज में कुल 15 मैच होंगे जिसके बाद एक एलिमिनेटर, दो क्वालीफायर और फिर फाइनल मैच (31 जुलाई) खेला जाएगा।
वाशिंगटन फ्रीडम - मोइसेस हेनरिक्स (कप्तान), एनरिक नॉर्खिया, वानिंदु हसरंगा, मार्को जानसेन, ग्लेन फिलिप्स, एडम मिल्ने,, जोश फिलिप, एंड्रीज गौस, मुख्तार अहमद, ओबस पीनार, सौरभ नेत्रावलकर, साद अली, डेन पिड्ट, सुजीत गौड़ा, जस्टिन डिल, अखिलेश बोडुगम, बेन द्वारशुइस , उस्मान रफीक