इंग्लैंड के ऑलराउंडर मोईऩ अली ने ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ मैनचेस्टर के ओल्ड ट्रैफोर्ड स्टेडियम में खेले जा रहे एशेज सीरीज 2023 के चौथे टेस्ट मैच की पहली पारी में एक खास रिकॉर्ड अपने नाम कर लिया। तीसरे नंबर पर बल्लेबाजी करने उतरे मोईन ने अपनी इस पारी के दौरान टेस्ट क्रिकेट में 3000 रन पूरे कर लिए हैं।
मोईन टेस्ट क्रिकेट में 3000 या उस्से ज्यादा रन और 200 या उससे ज्यादा विकेट लेने वाले इंग्लैंड के चौथे और दुनिया के कुल 16वें खिलाड़ी बन गए हैं। मोईन से पहले इंग्लैंड के लिए यह कारनामा इयान बॉथम, एंड्रयू फ्लिंटॉफ और स्टुअर्ट ब्रॉड जैसे दिग्गजों ने किया था।
बता दें कि टॉस हारकर पहले बल्लेबाजी का न्यौता मिलने के बाद ऑस्ट्रेलियाई टीम पहली पारी में 317 रनों पर ऑलआउट हो गई। मार्नस लाबुशेन और मिचेल मार्श ने 51-51 रन की पारी खेली। वहीं ट्रेविस हेड ने 48 रन औऱ स्टीव स्मिथ ने 41 रन बनाए।
England players with the double of 3000 runs & 200 wickets
— saurabh sharma (@cntact2saurabh) July 20, 2023
Ian Botham (5200 runs, 383 wkts)
Andrew Flintoff (3795 runs, 219 wkts)
Sturat Broad (3640 runs, 600 wkts)
Moeen Ali (3006* runs, 201 wkts)