मुल्तान सुल्तांस के कप्तान मोहम्मद रिजवान ने बुधवार (22 फरवरी) को करांची किंग्स के खिलाफ पाकिस्तान सुपर लीग 2023 के मुकाबले में तूफानी शतक जड़कर इतिहास रच दिया। रिजवान ने 64 गेंदों में नाबाद 110 रन की पारी खेली, जिसमें उन्होंने 10 चौके और 4 छक्के जड़े। अपनी पारी में 64 रन उन्होंने 14 गेंदों में सिर्फ चौकों-छक्कों की मदद से बनाए।
इस शतकीय पारी के साथ ही रिजवान ने जोस बटलर का रिकॉर्ड तोड दिया। बतौर विकेटकीपर बल्लेबाज टी-20 क्रिकेट में सबसे ज्यादा पचास प्लस स्कोर बनाने के मामले में रिजवान दूसरे नंबर पर पहुंच गए हैं। रिजवान का यह 54वां पचास प्लस स्कोर है। बतौर विकेटकीपर बल्लेबाज बटलर के नाम 53 पचास प्लस स्कोर दर्ज है।
पाकिस्तान सुपर लीग में रिजवान का यह पहला शतक है। रिजवान के अलावा राइली रूसो ने 33 गेंदों में 51 रन बनाए। जिसकी बदौलत मुल्तान की टीम ने 2 विकेट के नुकसान पर 196 रन का विशाल स्कोर बना।