मोहम्मद शमी ने किया कमाल, गेंदबाजी में तोड़ दिया सचिन तेंदुलकर का रिकॉर्ड
भारतीय तेज गेंदबाज ने रविवार (15 जनवरी) को श्रीलंका के खिलाफ खेले गए तीसरे और आखिरी वनडे में शानदार गेंदबाजी करते हुए छह ओवर में 20 रन देकर विकेट हासिल किए।
इसके साथ ही शमी ने सचिन तेंदुलकर का रिकॉर्ड तोड़ दिया। शमी वनडे में भारत के लिए सबसे ज्यादा…
भारतीय तेज गेंदबाज ने रविवार (15 जनवरी) को श्रीलंका के खिलाफ खेले गए तीसरे और आखिरी वनडे में शानदार गेंदबाजी करते हुए छह ओवर में 20 रन देकर विकेट हासिल किए।
इसके साथ ही शमी ने सचिन तेंदुलकर का रिकॉर्ड तोड़ दिया। शमी वनडे में भारत के लिए सबसे ज्यादा विकेट लेने वाले खिलाड़ियों की लिस्ट में तेंदुलकर को पछाड़कर 11वें नंबर पर आ गए हैं।
शमी के 85 वनडे मैच में 155 विकेट हो गए हैं। वहीं तेंदुलकर ने 463 मैच में 154 विकेट लिए थे। शमी ने इस लिस्ट में आशीष नेहरा की बराबरी की। नेहरा ने 117 वनडे में 155 विकेट चटकाए थे।