'गेम पर फोकस करो ना कि फालतू की बकवास पर', हसन रज़ा पर जमकर भड़के मोहम्मद शमी
भारतीय टीम के तेज़ गेंदबाज मोहम्मद शमी को आपने मैदान के अंदर और बाहर अक्सर शांत देखा होगा। शायद ही किसी ने शमी को किसी खिलाड़ी के साथ बदतमीजी करते देखा होगा लेकिन जब बात देश की आती है तो शमी अपने देश के लिए लड़ने के लिए सबसे आगे…
Advertisement
'गेम पर फोकस करो ना कि फालतू की बकवास पर', हसन रज़ा पर जमकर भड़के मोहम्मद शमी
भारतीय टीम के तेज़ गेंदबाज मोहम्मद शमी को आपने मैदान के अंदर और बाहर अक्सर शांत देखा होगा। शायद ही किसी ने शमी को किसी खिलाड़ी के साथ बदतमीजी करते देखा होगा लेकिन जब बात देश की आती है तो शमी अपने देश के लिए लड़ने के लिए सबसे आगे होते हैं और इस बार भी कुछ ऐसा ही हुआ है। शमी ने भारत के खिलाफ अजीबोगरीब दावों के लिए पाकिस्तान के पूर्व क्रिकेटर हसन रजा को कड़ी फटकार लगाई है।