भारतीय टीम के तेज़ गेंदबाज मोहम्मद शमी को आपने मैदान के अंदर और बाहर अक्सर शांत देखा होगा। शायद ही किसी ने शमी को किसी खिलाड़ी के साथ बदतमीजी करते देखा होगा लेकिन जब बात देश की आती है तो शमी अपने देश के लिए लड़ने के लिए सबसे आगे होते हैं और इस बार भी कुछ ऐसा ही हुआ है। शमी ने भारत के खिलाफ अजीबोगरीब दावों के लिए पाकिस्तान के पूर्व क्रिकेटर हसन रजा को कड़ी फटकार लगाई है।
रजा ने एक पाकिस्तानी चैनल पर बात करते हुए आरोप लगाया था कि भारत को आईसीसी और बीसीसीआई द्वारा गेंदों का एक अलग सेट दिया जा रहा है, जिससे वो वनडे विश्व कप 2023 में गेंद से किसी अन्य टीम की तुलना में बेहतर प्रभाव डाल सकें। रजा के हवाले से कहा गया, "हम देख रहे हैं कि जब वो बल्लेबाजी कर रहे होते हैं, तो वो अच्छी बल्लेबाजी करते हैं और जब भारत गेंदबाजी करता है तो अचानक गेंद हरकत करने लगती है। 7-8 करीबी डीआरएस कॉल उनके पक्ष में गए हैं।"
रजा के इस बयान पर पाकिस्तान के पूर्व कप्तान वसीम अकरम पहले ही रिएक्ट कर चुके थे। उन्होंने रजा के इस बयान पर कहा था ये लोग जो भी फूंकते हैं, मुझे भी वही चीज़ लाकर दो। अकरम के रिएक्शन के बाद शमी ने भी रजा के इस बयान पर रिएक्शन दिया है। शमी ने इंस्टाग्राम पर पूर्व PAK क्रिकेटर की आलोचना करते हुए कहा कि उन्हें कुछ शर्म आनी चाहिए। अगर रजा किसी की बात नहीं सुनना चाहते तो उन्हें पाकिस्तान के महान तेज गेंदबाज वसीम अकरम की बात ध्यान से सुननी चाहिए।
Mohammed Shami hits back at former Pakistan cricketer Hasan Raza over bizarre claims! #WorldCup2023 #CWC2023 #India #Pakistan #MohammedShami pic.twitter.com/hgf1OUeswn
— CRICKETNMORE (@cricketnmore) November 8, 2023