टेस्ट क्रिकेट में खत्म हो रहा है 'मियां भाई' का जादू, विदेश में रहे हैं बुरी तरह से फ्लॉप
साउथ अफ्रीका के खिलाफ पहले टेस्ट में मिली शर्मनाक हार को भूलाकर भारतीय टीम दूसरे टेस्ट को जीतकर सीरीज 1-1 से बराबर करने के इरादे से मैदान में उतरेगी। हालांकि, दूसरे टेस्ट में भी मेजबान टीम का ही पलड़ा भारी रहेगा क्योंकि भारतीय टीम को केपटाउन में भी तेज़ गेंदबाजों…
साउथ अफ्रीका के खिलाफ पहले टेस्ट में मिली शर्मनाक हार को भूलाकर भारतीय टीम दूसरे टेस्ट को जीतकर सीरीज 1-1 से बराबर करने के इरादे से मैदान में उतरेगी। हालांकि, दूसरे टेस्ट में भी मेजबान टीम का ही पलड़ा भारी रहेगा क्योंकि भारतीय टीम को केपटाउन में भी तेज़ गेंदबाजों के माकूल ही पिच मिलेगी और इस समय भारतीय तेज़ गेंदबाज उतने असरदार साबित नहीं हो रहे हैं। खासकर मोहम्मद सिराज की बात करें तो उन्होंने पिछले कुछ सालों में जो प्रदर्शन वनडे और टी-20 में किया है उसे वो टेस्ट क्रिकेट में दोहराने में असफल रहे हैं।