एमएस धोनी इतिहास रचने की कगार पर,8 रन बनाते ही बना देंगे ये महारिकॉर्ड
चेन्नई सुपर किंग्स के कप्तान एमएस धोनी के पास सोमवार (3 अप्रैल) को लखनऊ सुपर जायंट्स के खिलाफ होने वाले आईपीएल 2023 के मुकाबले में एक खास रिकॉर्ड बनाने का मौका होगा। धोनी अगर इस मैच में 8 रन बना लेते हैं तो आईपीएल में उनके 5000 रन पूरे हो…
चेन्नई सुपर किंग्स के कप्तान एमएस धोनी के पास सोमवार (3 अप्रैल) को लखनऊ सुपर जायंट्स के खिलाफ होने वाले आईपीएल 2023 के मुकाबले में एक खास रिकॉर्ड बनाने का मौका होगा। धोनी अगर इस मैच में 8 रन बना लेते हैं तो आईपीएल में उनके 5000 रन पूरे हो जाएंगे। धोनी ने अब तक खेले गए 235 मैच की 207 पारियों में 39.30 की औसत से 4992 रन बनाए हैं।
अब तक छह बल्लेबाज विराट कोहली, शिखर धवन, डेविड वॉर्नर,रोहित शर्मा, सुरेश रैना रैनी और एबी डी विलियर्स ही आईपीएल में इस आंकड़े तक पहुंचे हैं।
धोनी अगर तीन चौके जड़ लेते हैं तो आईपीएल में उनके 350 चौके पूरे हो जाएंगे।
धोनी ने गुजरात टाइटंस के खिलाफ हुए मैच में नाबाद 7 गेंद में एक चौके और एक छक्के की मदद से नाबाद 14 रन बनाए। इस दौरान उन्होंने चेन्नई के लिए आईपीएल में 200 छक्के पूरे किए थे।