23 फरवरी, (CRICKETNMORE)। कुमार संगाकारा के शानदार अर्धशतक और कप्तान शोएब मलिक की नाबद 42 रन की पारी की बदौलत मुल्तान सुल्तान ने पाकिस्तान सुपर लीग 2018 के पहले मुकाबले में मौजूदा चैंपियन पेशावर जालमी को 7 विकेट से हरा दिया।
इस मुकाबले में टॉस हारकर में बल्लेबाजी करने उतरी पेशावर की टीम ने निर्धारित 20 ओवरों में 6 विकेट के नुकसान पर151 रन बनाए। मोहम्मद हफीज ने सबसे ज्यादा 59 रन की पारी खेली। इसके अलावा कोई बल्लेबाज कुछ खास कमान नहीं कर सकी।
क्रिकेटर दिनेश कार्तिक की वाइफ दीपिका हैं बहुत खूबसूरत, देखें PICS
इसके जवाब में बल्लेबाजी करने उतरी मुल्तान की टीम ने 19.1 ओवर में 3 विकेट के नुकसान पर 153 रन बनाकर आसानी से मैच जीत लिया। मुल्तान के लिए संगाकारा ने 51 गेंदों में 3 चौकों और 2 छक्कों की मदद से 57 रन और शोएब ने 30 गेंदों में नाबाद 42 रन बनाए। इसके अलावा काइरोन पोलार्ड और अहमद शहजाद ने भी 21-21 रन की पारी खेली।