IPL 2025 के लिए देखें 5 बार की चैंपियन मुंबई इंडियंस की पूरी टीम
आईपीएल 2025 का मेगा ऑक्शन 24 और 25 नवंबर को सऊदी अरब के जेद्दाह में हुआ था। इस मेगा ऑक्शन से पहले 5 बार की आईपीएल चैंपियन मुंबई इंडियंस (Mumbai Indians) ने जसप्रीत बुमराह (18 करोड़ रुपये), सूर्यकुमार यादव (16.35 करोड़ रुपये), हार्दिक पांड्या (16.35 करोड़ रुपये), रोहित शर्मा (16.3…
आईपीएल 2025 का मेगा ऑक्शन 24 और 25 नवंबर को सऊदी अरब के जेद्दाह में हुआ था। इस मेगा ऑक्शन से पहले 5 बार की आईपीएल चैंपियन मुंबई इंडियंस (Mumbai Indians) ने जसप्रीत बुमराह (18 करोड़ रुपये), सूर्यकुमार यादव (16.35 करोड़ रुपये), हार्दिक पांड्या (16.35 करोड़ रुपये), रोहित शर्मा (16.3 करोड़ रुपये), तिलक वर्मा (8 करोड़ रुपये) को रिटेन किया था ,
अब उन्होंने मेगा ऑक्शन के जरिये अपनी टीम पूरी कर ली है। पूरी टीम बनाने के लिए उन्हें कम से कम 18 और ज्यादा से ज्यादा 25 खिलाड़ियों की जरुरत थी। पिछले साल मुंबई पॉइंट्स टेबल में सबसे निचले पायदान (10) पर रही थी। इस बार उन्होंने कुछ अच्छे खिलाड़ी खरीदे है हो सकता है आगामी सीजन में छठा खिताब आ जाये।
IPL 2025 के लिए देखें मुंबई इंडियंस की पूरी टीम: जसप्रीत बुमराह, सूर्यकुमार यादव, हार्दिक पांड्या, रोहित शर्मा, तिलक वर्मा, ट्रेंट बोल्ट (12.50 करोड़ रुपये), नमन धीर (5.25 करोड़ रुपये), रॉबिन मिंज (65 लाख रुपये), कर्ण शर्मा (50 लाख रुपये) , रयान रिकेल्टन (1 करोड़ रुपये), दीपक चाहर (9.25 करोड़ रुपये), अल्लाह गजनफर (4.80 करोड़ रुपये)
MUMBAI INDIANS FOR IPL 2025:
Rohit, Hardik, Bumrah, Boult, Tilak, Surya, Deepak Chahar, Dhir, Santner, Raj Bawa, Puthur, Rickleton, Minz, Shrijith, Jacobs, Tendulkar, Ashwani, Ghazanfar, Topley, Lizaad, Karn and Satyanarayan Raju. pic.twitter.com/q7dV76g25M— Mufaddal Vohra (@mufaddal_vohra) November 25, 2024
विल जैक्स (5.25 करोड़ रुपये), अश्वनी कुमार (30 लाख रुपये), मिचेल सेंटनर (2 करोड़ रुपये), रीस टॉपले (75 लाख रुपये), कृष्णन श्रीजीत (30 लाख रुपये), राज अंगद बावा (30 लाख रुपये), सत्यनारायण राजू (30 लाख रुपये), बेवॉन जैकब्स (30 लाख रुपये), अर्जुन तेंदुलकर (30 लाख रुपये), लिज़ाद विलियम्स (75 लाख रुपये), विग्नेश पुथुर (30 लाख रुपये)।