NAM vs PNG: नामीबिया ने पापुआ न्यू गिनी को 48 रनों से हराया, कप्तान गेरहार्ड इरेस्मस खेली शतकीय पारी
नामीबिया ने आईसीसी क्रिकेट विश्व कप प्ले-ऑफ मुकाबले में पापुआ न्यू गिनी को 48 रनों से हरा दिया। मैच में नामीबिया ने पहले बल्लेबाजी करते हुए कप्तान गेरहार्ड इरेस्मस की 125 रनों की शतकीय पारी के बदौलत पापुआ के खिलाफ 50 ओवर में 8 विकेट पर 381 रनों का स्कोर खड़ा किया। सलामी बल्लेबाज निको डेविन ने 79 गेंदों में 90 रन बनाएं। 382 रनों के लक्ष्य का पीछा करते हुए पापुआ की टीम 46.2 ओवर में 333 रनों पर ही ढेर हो गई। पापुआ ने पहली वनडे क्रिकेट में पहली बार 300 का अकड़ा पार किया इसके बावजूद मैच जीतने में कामयाब नहीं रही। टीम के लिए चार्ल्स अमिनी ने 109 रन बनाए।
गेंदबाजी में पापुआ के लिए सेमो कामिया ने 10 ओवर में 68 रन देकर 5 विकेट चटकाएं। वहीं, नामबिया के लिए रूबेन ट्रम्पेलमैन और बर्नार्ड स्कॉटलज ने तीन-तीन विकेट निकालें।
Advertisement
Latest Cricket News In Hindi